Search
Close this search box.

सीबीएससी बोर्ड के दसवीं परीक्षा में सौम्या ने 96 प्रतिशत अंक लाकर परिवार का नाम रौशन किया*

*सीबीएससी बोर्ड के दसवीं परीक्षा में सौम्या ने 96 प्रतिशत अंक लाकर परिवार का नाम रौशन किया*

 

समस्तीपुर : वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी संजीव सिंह की पुत्री सुश्री सौम्या सीबीएससी बोर्ड से दसवीं क्लास के परीक्षा मे 96.2 प्रतिशत अंक लाकर पुरे प्रखंड व जिला का नाम रौशन की है। इस सफलता का श्रेय वह अपनी कड़ी मेहनत व माता, पिता, भाई व शिक्षक का सहयोग को देती है। बताया जाता है कि वह प्रारंभिक शिक्षा से डीएभी विद्यालय मे अध्ययनरत है। वह आगे की पढ़ाई कर डाक्टर बनना चाहती है। उसका बड़ा भाई आदित्य वैभव भी नीट कंंप्लीट कर डाक्टर की पढ़ाई कर रहा है। सौम्या की माता मौसमी सिंह कुशल गृहिणी सह समाजसेवी व पिता संजीव सिंह किसान व समाजसेवी हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा जीवन का बहुमूल्य धन है। बच्चो के पढ़ाई मे जहां तक संभव हो सकता है अपनी तरफ से कोई कमी नहीं होने देना चाहते है।सफलता के बाद ग्रामीण व सगे संबंधियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। नाना बह्मदेव प्रसाद सिंह, एचएम देवेन्द्र पासवान, सुुमंत कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह, लालनारायण ठाकुर, सुदर्शन ठाकुर, राजकुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह प्रखंड व जिला का नाम रौशन करते हुए राज्य में नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment