सिंघिया पुलिस ने फुलहरा में सघन रूप से वाहन जांच किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया लहेरिया सराय मुख्य सड़क मार्ग में फुलहरा में sH88 मार्ग पर आज रविवार को चिलचिलाती धूम में सघन रूप से वाहन जांच किए है उक्त जांच सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने किया है मौके पर पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार भी दल बल के साथ जांच करने में सामिल थे।बताते चले की लोकसभा चुनाव समस्तीपुर जिले में सम्पन्न होने के बाबजूद उक्त जगह को दो जिला को जोड़ने वाली सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां पर जांच पड़ताल किया जा रहा है जो 21मई तक चलेगा।लेकिन किसी प्रकार का आपत्ति जनक समान बरामद नही होने की बात बताया गया है
Author: pnews
Post Views: 251