Follow Us

सिंघिया में प्रेम विवाह करने वाली महिला को पति समेत कई लोगो ने प्रताड़ित किया

सिंघिया में प्रेम विवाह करने वाली महिला को पति समेत कई लोगो ने प्रताड़ित किया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम में एक महिला को अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना बहुत महंगा पड़ गया है।अब पति समेत ससुराल वालो ने मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा है ।उक्त महिला ने इस मामले में सिंघिया थाने में लिखित शिकायत भी की है ।पीड़ित महिला का पहचान लिलहौल ग्राम के मो0 रफीक नदाफ के पत्नी शकीना खातून के रूप में किया गया है। शकीना ने बताई की 5वर्ष पूर्व मो0रफीक नदाफ़ ने मुझसे शादी किया 4बच्चे भी पैदा कर दिया और अब पति ने अपने भाई पिता के बातो में आकर मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा है तथा पति दूसरे जगह शादी करने की तैयारी में है ।जब थाने में लिखित शिकायत किया तो वे लोग बीती रात्री में मारपीट कर घायल कर दिया है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment