फुलहरा में हुई मारपीट में 4महिला घायल हो गया 1DMCH रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहरा ग्राम में हुई मारपीट में 4महिला घायल हो गई है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया उक्त घायल व्यक्ति की पहचान फुलहरा ग्राम के देवेंद्र कमती के पुत्री बबिता कुमारी ,गूंजा कुमारी चमचम कुमारी और मनीषा कुमारी के रूप में किया गया है जहां उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बबिता कुमारी को DMCH रेफर कर दिया है ।घटना के बारे में बताया गया की एक व्यक्ति के पुत्री के शादी समारोह में जाने के कारण परोसियो ने मारपीट कर घायल कर दिया है।आश्चर्य की बात यह देखने को मिला की घायल व्यक्ति को अस्पताल में देखने गए मारपीट करने वाले का पुत्र ने भी कबूल किया है की मेरे पिता चाचा लोग मिलकर मारपीट की घटना का अंजाम दिया है उन्होंने बताया की पूर्व में मेरे पत्नी को मारपीट कर मार दिया और मेरे साथ भी मारपीट किया गया है