रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में सरकार द्वारा निबंधित प्राइवेट नर्सिंग होम जो संचालित है ,पी न्यूज पर देखिए
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम कौन कौन है जिसकी जानकारी समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन ने पी न्यूज के पत्रकार कृष्ण कुमार संजय को लिखित में दिया है तो हम सिविल सर्जन के द्वारा दी गई जानकारी को आप लोगो के बीच उजागर कर रहे है विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में श्री साईं हेल्थ केयर कापन , डॉक्टर सी बी पी वर्मा का मेमोरियल पाली क्लीनिक विभूतिपुर है, रोसड़ा में आदर्श हॉस्पिटल , हैप्पी हेल्थ केयर सेंटर रोसड़ा,शर्मा हॉस्पिटल कृष्णा नगर रोसड़ा,लखोटिया क्लीनिक रोसड़ा ,हेल्थ होम रोसड़ा,भारती हॉस्पिटल आदर्श नगर रोसड़ा , न्यू एपेक्स मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल शारदा नगर रोसड़ा ,और शिवाजीनगर प्रखंड में शिवम नेचूरो केयर हॉस्पिटल है ।बताते चले की लोगो का जिंदगी बहुत ही बहुमूल्य रत्न होता है सो बीमार पड़ने पर सोच समझकर किसी अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने का काम करें न की किसी फर्जी बिना रजिस्टर्ड अस्पताल में इलाज कराकर जांच जोखिम में डाले ।