बेगुसराय की बेटी ने समस्तीपुर में दहेज की बलि चढ़ गई है
बिहार के बेगुसराय जिले के बेटी ने समस्तीपुर जिले में दहेज का बलि चढ़ गई आखिर बलि देने वाला मुख्य आरोपी थे कौन ? इस बात का पुष्टि कर रहे नव विवाहिता लडकी के पिता ।मृतक लडकी के पिता राम सगुण पासवान जो बेगुसराय जिले का रहने वाला है उन्होंने बताया की अपनी पुत्री ज्योति कुमारी उम्र21वर्ष का शादी एक वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के राजघाट में राम कुमार पासवान के पुत्र विकास कुमार पासवान के साथ किया था लेकिन मेरी पुत्री को ससुराल वाले बराबर दहेज के लिए रुपिया मांग किया करता तथा मारपीट किया करता था।मेरी बेहट वाली बहन ने घटना की जानकारी दिया तब मैं आया तो देखा मेरी पुत्री को ससुराल वाले ने गले में फंदा लगाकर मार दिया तथा घर से पति ससुर सास और देवर घर छोड़कर फरार है।वही इस घटना सूचना मिलने पर हसनपुर के थाना अध्यक्ष निशा भारती ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। उन्होने बताई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हो पाएगा फिल्हाल जांच पड़ताल की जा रही है