Follow Us

पी न्यूज खबर का असर सीएम नीतीश स्कूल बंद करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिए

पी न्यूज खबर का असर सीएम नीतीश स्कूल बंद करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिए

बिहार में चिलचिलाती धूप और कड़ी धूप में भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किए जाने से स्कूली बच्चों को बीमार पड़ने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बच्चो पर ध्यान नही दिए जाने चुनाव जीतने में लगे रहने की खबर को पी न्यूज पर प्रकाशन किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री का एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमे वे मुख्य सचिव को स्कूल बंद करने का निर्देश दिए है वही मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने निर्देश पत्र 8जून तक स्कूल एवम आंगनवाड़ी को बंद करने का निर्देश डीएम को दिया गया है शिक्षा विभाग के कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का लेटर वायरल हो रहा है जिसमे 8जून तक सुबह 6बजे से 10बजे तक संचालित करने का है।अब फिर यह देखना है की इसमें किनका निर्देश आदेश चलता है चुकी पूर्व में भी सीएम का कई आदेश को के के पाठक ने ठंडे बस्ते में डालकर अपना हुकूमत चलाया था

pnews
Author: pnews

Leave a Comment