Follow Us

बिहार के स्कूलों में मचा है हाहाकार,अंधी और लाचार हो चुकी है बिहार की सरकार।

बिहार के स्कूलों में मचा है हाहाकार,अंधी और लाचार हो चुकी है बिहार की सरकार।

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने शिक्षा विभाग के क्रूरतम रवैया पर सवाल खड़ा कर कहा कि बिहार में प्रचंड भीषण गर्मी पड़ने के कारण आज बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखंडों में सैकड़ों बच्चें भीषण गर्मी के चपेट में आने से विद्यालय में ही बेहोश होकर गिर पड़े जो अत्यंत ही चिंताजनक है इतना ही नहीं बच्चों के साथ कुछ विद्यालय के शिक्षकगण भी बेहोश हो गए हैं।
बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच एक वर्ष से चल रहे नूरा-कुश्ती के खेल से बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसके साथ-साथ रोज शिक्षा विभाग के द्वारा नए-नए आदेश जारी कर शिक्षक को भी मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रतारित कर रही है।
प्रचंड भीषण गर्मी होने के बावजूद विद्यालय का संचालन करवाया जाना अनुचित है।
इसके बावजूद बिहार की सरकार अंधा और गूंगी-बहरी बनकर तमाशबीन बैठी हुई है और लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त है।
बेगूसराय जिला सहित संपूर्ण बिहार में भीषण गर्मी में भी विद्यालय का संचालन को बंद कराने हेतु चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री के साथ ही शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर त्वरित संज्ञान लेते हुए भीषण गर्मी होने तक अविलंब विद्यालय बंद करने का मांग किया है।
इस दौरान किसी भी तरह के अप्रिय घटना घटित होने पर उग्र आंदोलन भी करने का बात बताया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment