पी न्यूज खबर का असर सीएम नीतीश स्कूल बंद करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिए
बिहार में चिलचिलाती धूप और कड़ी धूप में भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किए जाने से स्कूली बच्चों को बीमार पड़ने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बच्चो पर ध्यान नही दिए जाने चुनाव जीतने में लगे रहने की खबर को पी न्यूज पर प्रकाशन किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री का एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमे वे मुख्य सचिव को स्कूल बंद करने का निर्देश दिए है वही मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने निर्देश पत्र 8जून तक स्कूल एवम आंगनवाड़ी को बंद करने का निर्देश डीएम को दिया गया है शिक्षा विभाग के कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का लेटर वायरल हो रहा है जिसमे 8जून तक सुबह 6बजे से 10बजे तक संचालित करने का है।अब फिर यह देखना है की इसमें किनका निर्देश आदेश चलता है चुकी पूर्व में भी सीएम का कई आदेश को के के पाठक ने ठंडे बस्ते में डालकर अपना हुकूमत चलाया था