Search
Close this search box.

हीट वेव के कहर के बीच सरकारी स्कूल खुले होने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधा है

 

 

बिहार में चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कहर के बीच सरकारी स्कूल खुले होने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधा है l राजद प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार में भीषण गर्मी के बीच बच्चों का हाल बेहाल है l दरअसल बिहार के अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है l लेकिन, इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं l ऐसे में गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं तो टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं l जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों के सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण अब तक करीब 60 छात्राएं बेहोश हो गयी हैं, जिनका इलाज जारी है l उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की चेतावनी वक्त रहते दे दी थी l इसे ही सोच समझ कर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने गर्मी की छुट्टियां तय कैलेंडर से पहले कर दीं l इसका असर ये है कि इन राज्यों में वैसी घटनाएं नहीं हुईं जैसी बिहार में देखने को मिली हैं l भीषण गर्मी के आलोक में राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को फिलहाल 01 सप्ताह के लिए बंद करने की मांग जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने सरकार से की है l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment