Follow Us

अजब प्रेम की गजब कहानी, 4बच्चे की मां ने बेटा के दोस्त से शादी रचाने पहुंच गई नौकनी पंचायत

अजब प्रेम की गजब कहानी, 4बच्चे की मां ने बेटा के दोस्त से शादी रचाने पहुंच गई नौकनी पंचायत

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के नौकनी पंचायत में एक युवक मो सोनू के घर शादी रचाने पहुंच गई 4बच्चे की मां जो 35वर्ष की महिला है।इस महिला की पूर्व ससुराल दरभंगा जिले के महराजगंज है। इस महिला को इश्क इतना परवान चढ़ गया की लोक लाज, गांव समाज अपने 4 बच्चे, पति, माता पिता सभी के मान प्रतिष्ठा को नीचे कर अपने पति के घर छोड़कर समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के नौकीनी पंचायत अपने आशिक के घर पहुंच गई है वह भी एक सप्ताह पूर्व ही आ गई थी बताया गया की उक्त महिला के 16वर्षीय बड़े पुत्र बाहर में कपड़ा गोदाम में मो 0सोनू के साथ काम किया करता दोनो का आपस में दोस्ती हो गया था जिस दरमियान में सोनू के मोबाइल से रूबेना बेगम के पुत्र ने अपनी मां को फोन किया था उसी दौरान रुबेना बेगम को मो सोनू के साथ बराबर बातचीत होते होते प्यार हो गया तथा रुबेना ने अपने ससुराल में 4बच्चे को छोड़कर हसनपुर के नौकनी में सोनू के साथ शादी रचाने पहुंच गई है जबकि सोनू का उम्र फिलहाल 16वर्ष ही है और सोनू भी इस बूढ़ी महिला से शादी करने को तैयार है ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment