देखिए एक दिव्यांग BPSC शिक्षक को जिसको देखने वाला कोई अधिकारी नही है
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कन्या सिरसिया में कार्यरत एक दिव्यांग शिक्षक जो बीपीएससी पास करके शिक्षक बना तथा वरीय अधिकारी ने इसे इस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति कर दिया जब ये इस विद्यालय में आते है तो रास्ता खराब रहने के कारण बहुत कठिनाई झेलकर विद्यालय पहुंचते है अभी के समय में तो किसी तरह आ जाते है परंतु वर्षा और बाढ़ के समय बहुत काफी फजीहत झेलना पड़ता है इन्हे ,जिस समस्या को उन्होंने ने प्रेस वाले को रूबरू कराकर अपनी परेशानी का इजहार व्यक्त किया है वही स्कूल के बच्चे लोग उक्त दिव्यांग शिक्षक मुंशी कुमार को विद्यालय से डेरा पहुंचाने जाता है।बताते चले की ये विभूतिपुर प्रखंड का रहने वाले है और इन्हें करेह नदी किनारे सिरसिया स्कूल में प्रतिनियुक किया जा चुका है ये चाह रहे है उस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया जाय जहा सड़क अच्छी हो जिससे ये ट्राई साइकिल से आ जा सके।