उजियारपुर से लोक सभा चुनाव लड़ रहे राजद के पूर्व नेता अमरेश राय ने बड़ी बात कह डाले
उजियारपुर लोकसभा से चुनाव लडने वाले निर्दलीय उम्मीदवार अमरेश राय ने कह दिया बड़ी बात
बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय से चुनाव लड़ रहे अमरेश राय ने एक बड़ी बात कह डाले है एक समय था जब ये राजद के एक दिग्गज नेता के सूची में सामिल थे पार्टी के आला हाई कमान लालू जी भी अपने समय में इन्हे बहुत ज्यादा मानते थे लेकिन कुछ दिन पहले ऐसा हो गया की वे पार्टी ने नारुष्ठ होकर अलग हो गए तथा इस बार लोक सभा चुनाव में उजियारपुर से निर्दलीय से चुनाव लड़ गए है इन्होंने बताया की यह 2024की चुनाव महज एक झांकी थी और 2025की चुनाव बाकी है वार्ड में भी कभी चुनाव नही लड़ा और लोकसभा से चुनाव लडा हूं मेरा मिशन है किसी लोकल को टिकट दीजिए बाहरी को नहीं ।