Search
Close this search box.

जागृति ने एनएमसी नीट (यूजी) 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखण्ड व जिला का मान बढायी*

*जागृति ने एनएमसी नीट (यूजी) 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखण्ड व जिला का मान बढायी*

 

समस्तीपुर : कल्याणपुर प्रखण्ड के खरसंड पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत ग्राम मोड़वारा निवासी सुधा कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका एवं शिक्षक अशोक कुमार के पुत्री जागृति ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनएटी के तहत राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग एनएमसी के लिए आयोजित नीट (यूजी) 2024 में नीट ऑल इण्डिया रैंक -12369 कुल प्राप्तांक 674 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जागृति के माता पिता द्वारा बताया गया कि जागृति बहुत मेहनत से पढ़ाई करती है। ऐसे छात्र पर माता-पिता एवं सामाज को बहुत गर्व महसूस होता हैं। जागृति भविष्य में उच्च पद प्राप्त कर अपने माता पिता एवं समाज का सेवा करना चाहती है। मौके पर लोगों ने कहा ऐसे छात्रा ही अपने प्रखण्ड, जिला एवं राज्य का नाम ऊंचा करती हैं। इतनी बड़ी सफलता के लिए जागृति को अपने अभिभावकों, शुभचिंतकों एवं समाज की ओर से बधाइयां मिल रही हैं। जागृति जिस प्रकार से पढ़ने में मेहनती है। भविष्य में उच्च लक्ष्य की प्राप्ती कर समाज एवं राष्ट्र का मान बढायगी।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment