Search
Close this search box.

विधायक ने किया बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले बच्चे को सम्मानित

विधायक ने किया बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटना से बचाने वाले बच्चे को सम्मानित

समस्तीपुर। बुधवार को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बाघ एक्सप्रेस को दुर्घटना का शिकार होने से बचाने वाले धर्मपुर न्यू कॉलोनी निवासी व 11 वर्षीय छात्र मोo शाहबाज को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि दिनांक 1 जून 2024 शनिवार को समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टाकीज के नजदीक अप लाईन की टूटी पटरी पर 13019 हावड़ा – काठ गोदाम एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बच गई थी। उक्त ट्रेन में करीब 1300 यात्री सफर कर रहे थे। विधायक ने कहा कि मोo शकील के पुत्र मोo ￰शाहबाज ने अपने अक्लमंदी से रेल चालक को अपना लाल रंग का गमछा दिखाकर ट्रेन रुकवाई और ट्रेन को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा लिया था। मोo ￰शाहबाज की अक्लमंदी एवं हिम्मत की अफजाई करते हुए विधायक ने उसे सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर को अपने बेटे शाहबाज पर नाज है l शाहबाज ने रेल दुर्घटना रोक कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है l आज पूरे देश में शाहबाज के सूझ-बूझ व साहस की चर्चा हो रही है l समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बच्चे को पुस्तक, कलम , कॉपी, पेन्सिल, डिक्शनरी, मिठाई के अलावा विभिन्न प्रकार का गिफ्ट देकर शाहबाज को सम्मानित किया तथा शाबाशी दी। उन्होंने रेलवे से शाहबाज को वीरता पुरस्कार देने की भी मांग की है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम , जिला राजद महासचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , राजद नेता प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद ननकी, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , राकेश कुशवाहा , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, सैयद शाहनवाज हसीब , रंजीत कुमार रम्भू , केशव कुमार सोनू , नंदन यादव , अखिलेश कुमार दास, मोo तौफीक उमर आदि मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment