Search
Close this search box.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर आशा एवम् आशा फेसिलेलेटर के साथ किया गया बैठक।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर आशा एवम् आशा फेसिलेलेटर के साथ किया गया बैठक।

 

मुकेश कुमार

बिथान / समस्तीपुर
प्रखण्ड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान के सभागार में सभी आशा कार्यकर्ता तथा आशा फेसिलेलिटर के का समीक्षात्मक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन बी एम सी राज कुमार लाल ने किया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिथान के द्वारा टीकाकरण शतप्रतिशत सफल हो एवं सर्वे ड्यू लिस्ट , अप्टू डेट रहे इस मुख्य विषय पर समीक्षा किए। तत्पश्यताप बी सी एम प्रणव कुमार झा तथा राज कुमार लाल ने आशा का सर्व ,ड्यू लिस्ट का चेक किया । इसके बाद बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर जिनका कार्य अधूरा है वह आशा अप्टू डेट कर लें । साथ ही साथ आर सी एच रजिस्टर तैयार कर लें । बैठक के बाद उपस्थित सभी आशा को नव विवाहिता दंपति के लिए नई पहल किट वितरण किया गया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment