Follow Us

शिवव्रत कंठ एवं गृहिणी कामिनी कंठ के इकलौते सुपुत्र अभिषेक कुमार को ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर यूपी द्वारा कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है

सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा के पूर्व छात्र तथा रोसड़ा भू निबंधन कार्यालय में कार्यरत देवधा निवासी शिवव्रत कंठ एवं गृहिणी कामिनी कंठ के इकलौते सुपुत्र अभिषेक कुमार को ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर यूपी द्वारा कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।उनके शोध का विषय ‘सिंपल ऑनलाइन एंड रियल टाइम ह्रमन ट्रेजेक्टरी प्रिडिक्शन इन क्राउडेड स्पेस ‘ था एवं गाइड ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर के एशोसियेट प्रोफेसर डॉअमित सिंगला थे। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने देते हुए बताया कि सी ए, एम फिल एवं नेट में सफलता हासिल करने के उपरांत डॉ अभिषेक कुमार वर्तमान में पटना कॉमर्स कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर के रूप में सेवारत हैं। उनके कई शोध पत्र देश-विदेश के विभिन्न जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ अभिषेक कुमार की इस उल्लेखनीय उपलब्घि पर विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव नकुल कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment