Follow Us

बिहार में स्कूल के टाइम टेबल में फिर बदलाव, 1 जुलाई से होंगे लागू

बिहार में स्कूल के टाइम टेबल में फिर बदलाव, 1 जुलाई से होंगे लागू

बिहार में गर्मी का प्रभाव कम होते ही सभी स्कूल फिर से खुल गए है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है. अब हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा. हालांकि छात्रों की छुट्टी तीन बजे ही कर दी जाएगी. जबकि शिक्षक स्कूल बंद होने तक रूकेंगे
जारी आदेश के अनुसार, सभी शिक्षकों को सप्ताह में 45 घंटे ड्यूटी करना अनिवार्य होगा. ऐसे में सोमवार से शनिवार तक हर दिन उन्हें साढ़े सात घंटे की ड्यूटी करनी होगी. जारी शेड्यूल के मुताबिक, 1 जुलाई 2024 से बदली हुई टाइमिंग लागू हो जाएगी. जारी शेड्यूल के अनुसार, 1 जुलाई से सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगा.

 

सुबह 9 बजे से लेकर सवा 9 बजे तक प्रार्थना होगी. इसके बाद 9 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 55 मिनट तक पहली घंटी होगी. फिर 9 बजकर 55 मिनट से लेकर 10 बजकर 35 मिनट तक दूसरी घंटी होगी. तीसरी घंटी 10 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 15 मिनट तक होगा.
इसके फिर 11 बजकर 15 मिनट से 11 बजकर 55 मिनट तक चौथी घंटी होगी. इसके बाद इंटरवल हो जाएगा. इंटरवल 11 बजकर 55 से लेकर 12 बजकर 35 मिनट तक होगा. फिर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर 1 बजकर 15 मिनट तक पांचवीं घंटी होगी. छठी घंटी सवा 1 बजे से लेकर 1 बजकर 55 मिनट तक होगी. सातवीं घंटी 1 बजकर 55 मिनट से लेकर 2 बजकर 35 मिनट तक होगी. आठवीं घंटी 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक होगी.
इसके बाद सवा 3 बजे छात्र की छुट्टी हो जाएगी. फिर सवा 3 बजे से लेकर 4 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा/ अन्य विशेष कक्षा, मिशन दक्ष और अन्य विशेष कक्षा के छात्रों की 4 बजे छुट्टी हो जाएगी.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment