Search
Close this search box.

समस्तीपुर और सीवान के बीच सवारी गाड़ी का परिचालन किया गया

समस्तीपुर और सीवान के बीच सवारी गाड़ी का परिचालन किया गया

समस्तीपुर :- यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आज 24 जून 2024 से सीवान और समस्तीपुर के मध्य गाड़ी संख्या 55122 व 55121 सीवान-समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो गया है। सोमवार को प्रथम दिन इस ट्रेन की यात्रा के दौरान स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों द्वारा इस ट्रेन का स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की गई। इस दौरान मिठाई भी बांटी गई।

 

विदित हो कि गाड़ी संख्या 55122 सीवान -समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन सीवान से 04.00 बजे खुलकर 05.40 बजे छपरा, 08.30 बजे सोनपुर, 08.42 बजे हाजीपुर, 10.40 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 12.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 55121 समस्तीपुर- सीवान पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से 16.00 बजे खुलकर 17.35 बजे मुजफ्फरपुर, 19.20 बजे हाजीपुर, 19.35 बजे सोनपुर एवं 21.45 बजे छपरा रूकते हुए 23.45 बजे सीवान पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर ट्रेन पचरूखी, दुरौंधा, चैनवा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपासमहोता, टेकनिवास, छपरा, छपरा कचहरी, गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपतिया देओरिया हाल्ट, अवतार नगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिथौली, भगवानपुर, बेनीपती पिरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालूनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर रूकेगी।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment