पी न्यूज़ खबर का असर ,सरकारी स्कूल में फर्नीचर उपलब्ध किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित टेन प्लस टू हाई स्कूल लगमा में बेंच डेक्स की कमी रहने पर छात्र छात्राओं को जमीन के फर्श पर बैठकर पढ़ाई किए जाने की खबर को पी न्यूज़ पर प्राथमिकता के साथ प्रकाशन किए जाने पर उच्चाधिकारी ने संज्ञान लेते ही उक्त विद्यालय में स्कूली बच्चों को बैठने के लिए बेंच डेक्स उपलब्ध करवा दिए हैं जिसपर विद्यालय के प्रभारी प्रधाना ध्यापक से लेकर अन्य शिक्षक ने पी न्यूज़ के परिवार को धन्यवाद दिया है वही स्कूली छात्रों ने भी खुशी का इजहार करते हुए आभार व्यक्त किया है परंतु विद्यालय में भवन के कमी रहने पर धूप और वर्षा को लेकर बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है उक्त लोगो ने भवन निर्माण करवाने का भी मांग जिला प्रशासन और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से किया है