हाई स्कूल बंगरहटा में बिना योजना बोर्ड लगाए घटिया ढंग से बाउंड्री निर्माण किया जा रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगारहट्टा पंचायत स्थित हाई स्कूल बंगरहटा में स्कूल के बाउंड्री निर्माण संवेदक के द्वारा किए जाने में पुराने बाउंड्री पर से ही नया बाउंड्री निर्माण किया जा रहा है जिसमे छड़ का पीलर नही दिया गया है जिस कारण काफी भी बाउंड्री टूट सकता है ।आश्चर्य की बात यह है की कार्य स्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है इस मामले को लेकर सिंघिया प्रखंड के उप प्रमुख रिंकू सिंह ने गुणवतापूर्ण कार्य नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवतापूर्ण पीलर डालकर बाउंड्री निर्माण करने की मांग किया है
Author: pnews
Post Views: 364