सिंघिया के दलित लोग जल नल की पानी पीने से वंचित है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत नीरपुर भाररिया पंचायत स्थित पतैल ग्राम के दलित लोग सरकार के सात निश्चय योजना के जल नल के पानी पीने से वंचित रहा करते है जबकि सरकार ने इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए लाखो रुपिया खर्च कर दिया फिर भी यहां के वार्ड सदस्य और प्रखंड स्तरीय अधिकारी की लापरवाही बरती गई है जिस कारण जल मीनार के ऊपर से पानी टंकी नीचे जमीन पर गिर गया जिससे टंकी टूट गया तथा यहां के लोगो को जल नल के पानी से वंचित रहना पड़ रहा है ।
Author: pnews
Post Views: 197