Search
Close this search box.

सिंघिया पुलिस की उपस्थिति में एक महिला को कई लोगो ने मारपीट कर बेहोश कर दिया

सिंघिया पुलिस की उपस्थिति में एक महिला को कई लोगो ने मारपीट कर बेहोश कर दिया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम के एक महिला के साथ कई लोगो ने सिंघिया थाना के पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में मारपीट कर घायल कर दिया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। परंतु सिंघिया पुलिस उस गुंडा असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार नही कर सका जबकि पीड़ित महिला के परिजन लोगो ने बताया की मारपीट करने वाले कई लोगो को सिंघिया थाने के हवाले कर दी थी फिर भी पुलिस उन लोगो को छोड़ दिया । पीड़ित महिला ने बताई की इस मारपीट के घटना से पूर्व में भी सिंघिया थाने में आवेदन दी थी परंतु सिंघिया पुलिस ने कारवाई करने के नाम पर सादे कागज पर निसान लगवा कर घर भेज दिया जिसका नतीजा यह निकला कि वे लोग जान मारने की नियत से बहुत मारपीट किया है अब पुलिस ने केश तो दर्ज कर दिया जिसका कांड संख्या सिंघिया थाना कांड 124/24 है परंतु आरोपित को गिरफ्तार नही किया है जिस कारण वे लोग कभी भी मेरी हत्या कर सकता है ।फिलहाल पीड़ित महिला सकीला खातून को इतना मार लगा है की वह ठीक से चल फिर नही सकती है ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment