सिंघिया प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में की गई घोटाला का पर्दाफाश किया गया
एसएलसी के नाम पर 200रु 0 वसूल किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित ऊंच माध्यमिक विद्यालय सालेपुर में बड़ा घोटाला का पर्दाफाश किया गया है ।मैट्रिक पास छात्रों से एसएलसी देने के नाम पर सत्येंद्र कुमार सिंह शिक्षक द्वारा प्रति छात्र से 200 रुपिया अवैध वसूली किया गया जिसपर छात्रों ने हो हंगामा कर सड़क जाम करने गया तो पंचायत के पूर्व मुखिया ललित किशोर भारती के पहल पर बच्चो को समझा कर शांत किया गया तथा विद्यालय के एचएम द्वारा घुस में ली गई रुपिया वापस करवाया गया है इस मामले को लेकर समस्तीपुर के शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया के विवेक रंजन और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा को जानकारी दिए जाने पर सिंघिया प्रखंड के बीआरपी गुरुसेवक पासवान और सुधीर सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने आए तो उक्त कई छात्र छात्राओं ने उन्हें लिखित शिकायत आवेदन देकर कारवाई किए जाने की मांग किया है तत्पश्चात बीआरपी के समक्ष में अवैध रूप से घुस ली गई रुपिया वापस लौटाया गया है वही बीइओ मनोज झा ने बताया की छात्र छात्राओं के द्वारा दिए गये आवेदन के आलोक में कारवाई की जाएगी ।वही स्थानीय ग्रामीण लोगो ने यहां के प्रधानाध्यापक दिनेश महतो के क्रिया कलाप से नाखुश बताते हुए यहां से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किए जाने की मांग किया है ।बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को इस विभाग से चले जाने के बाद वर्तमान में अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ से यैसे शिक्षको को डर भय समाप्त हो चुका है ।ग्रामीण लोगो ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आरजू बिनती कर इस विद्यालय में अनिमित्तता किए जाने पर कारवाई किए जाने की मांग किया है