ब्रेकिंग न्यूज : – कुशेश्वर स्थान के कोशी नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति लापता
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र में कोशी नदी के पानी में नाव पलटने का बड़ी हादसा हुई है ।बताया गया की नाव पलटने पर नाव पर सवार कई लोग पानी में चला गया जिसे स्थानीय लोगो की सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया है वही एक व्यक्ति विंदेश्वरी राय के पुत्र राजा कुमार को नही मिलने की बात बताया गया है
मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी लोग पहुंचकर एसडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन में जुट गये है इस घटना पर कुशेश्वर स्थान के समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने दुःख व्यक्त करते हुये कहा की इस घटना का मुख्य जिम्मेदार स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी व निवर्तमान सांसद प्रिंस राज है क्योकि विगत साल से हम सभी कई बार विधायक व सांसद को आवेदन दिया कि गोलमा व गोलमा डीह कोशी कमला के फोड़ी में पुल निर्माण किया जाय जिस पर कोई संज्ञान नही लिया है । दरभंगा जिला प्रशासन व बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार का 50 लाख का आपदा मुआवजा देने ओर उक्त स्थान पर पुल निर्माण किए जाने की स्वीकृति की जाय।