सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली दुराचार की घटना प्रकाश में आया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया है जहा एक 70वर्षीय व्यक्ति के द्वारा एक बच्ची के साथ दुराचार करने का प्रयास किया गया ।बताया गया की दुराचारी घुरन मंडल ने एक बच्ची को पकड़ कर अपने घर में ले जाकर रस्सी से हाथ पैर बांध कर पेंट खोल दिया और टेंगारी लाकर रखकर किसी को नहीं कहने का धमकी देकर छत पर चला गया तब किसी तरह लड़की जान बचाकर घर भाग गई ।और उक्त घटना के बाद पंचायत होने के बाद वह व्यक्ति घर पर आकर बुरी तरह से मारपीट किया है तब इलाज कारवाई और थाने में शिकायत किया तो पुलिस जांच पड़ताल में आया मगर अभी तक आरोपी का गिरफ्तारी नही किया है ।यह घटना रविवार का बताया गया है
Author: pnews
Post Views: 373