Search
Close this search box.

सिंघिया के मोनू सिंह की मौत पर दोषी पुलिस कर्मी बखसे नही जाएंगे

सिंघिया के मोनू सिंह की मौत पर दोषी पुलिस कर्मी बखसे नही जाएंगे

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत के पवन सिंह के पुत्र मोनू सिंह को हथियार वायरल मामले में सिंघिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसमे उसका तबियत खराब होने पर ससमय समुचित इलाज नहीं किए जाने पर मौत होने की की बात परिजनों ने बताकर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने पर मौत होने की बात बता रहे है जिस मामले में सिंघिया में लोगो ने 7घंटे तक सड़क जाम कर दोषी पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग किया था आज उसी मामले में समाजसेवी नेता रविंद्र कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने प्रेस कान्फ्रेस कर पुलिसिया कारवाई और मेडिकल रिपोर्ट पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है उन्होंने बताया की मोनू सिंह का इलाज ब्रेन और इन्फेक्शन का चला तो फिर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में छाती लेंस खराब होने का रिपोर्ट दिया गया है जबकि लेंस खराब होने का कही से इलाज ही नही चला है उन्होंने बताए की इस मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट में रिट दायर कर दिया गया है इसमें जो भी दोषी अधिकारी होंगे वे बक्से नही जाएंगे भले समय जो लग जाय परंतु मुझे विश्वास है की पीड़ित परिवार को जरूर न्याय मिलेगा उन्होंने यह भी बताया की इलाज के दरमियान हाथ के बदले पैर में हथकड़ी लगाया गया था जो मानवाधिकार का हनन हुआ है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।