कुंडल 2में घटिया सीढ़ी निर्माण करने से सीढ़ी पोखर में ही उल्ट गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित निमी ग्राम स्थित पोखर पंचायत एजेंसी के द्वारा किया गया सीढ़ी निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही उल्ट कर पोखर में दब गया है ईंट तो इतनी घटिया किस्म का लगाया जा रहा है जो उठाकर गिराने पर बुकनी बुकनि हो गया है आश्चर्य की बात तो यह है की कार्यस्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है लोगो को इस पोखर पर आने जाने के लिय रास्ते तक नही है फिर भी सरकार के सरकारी रुपिया को दूर उपयोग कर इस पोखर में घटिया सीढ़ी निर्माण कर लूट खसूट किया जा रहा है जेसीबी से इतना गढ़ा खोद दिया गया जिससे छोटे छोटे बच्चो को डूबने का भी खतरा है ।
Author: pnews
Post Views: 233