Search
Close this search box.

सीओ की लापरवाही से मोडवाडा स्कूल में बाउंड्री निर्माण कार्य बाधित

सीओ की लापरवाही से मोडवाडा स्कूल में बाउंड्री निर्माण कार्य बाधित

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवाड़ा में विभागीय स्तर से सुरक्षा हेतु बाउंड्री वाल निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें विद्यालय के आगे हो गया उसके बाद स्थानीय ग्रामीण लोगो ने आने जाने की बात बताकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया जबकि विद्यालय के पीछे गढ़े भरी पोखरी है जिसमे काफी पानी है और छोटे छोटे बच्चो को डूबने की आशंका बनी हुई रहती है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से उक्त विद्यालय के पीछे बाउंड्री निर्माण कार्य बहुत ही जरूरी है वहीं जमीन की नापी करवाकर यहां पर बाउंड्री वाल निर्माण करवाने हेतु सिंघिया सी ओ से विद्यालय के एचएम शकंर कुमार ने मांग किया था उसी संदर्भ में जब सिंघिया के सीओ के सरकारी नंबर पर फोन लगाकर जानकारी लेना चाहे तो उसके मोबाइल पर फोन नही लगा तो उनके निजी मोबाइल नंबर 6206896685 पर फोन कर जानकारी लेने की कोशिश किया उन्होंने बताई की यह सीओ का नंबर नही है तथा फोन काट दी जब एक पत्रकार के साथ ऐसा कर सकती है तो आम जनता के साथ क्या करती होगी स्थानीय लोगो को इस नए सीओ का नाम जानकर बड़ी उम्मीद थी कि जनता का भलाई करेगी मगर ये जनता का भलाई करने नही आई है अपनी भलाई करने आई है । बिहार के मुख्यमंत्री ने जिला स्तर के अधिकारी लोगो को गांव गांव में घूमा दिए की जनता के बीच जाकर जनता की समस्या शिक्षा संवाद कर लोगो से जानकारी लीजिए और सरकार के विकास जन कल्याणकारी योजना की जानकारी देकर जागरूक कीजिए मगर ये अधिकारी का रवैया तो देखकर मैं अचंभित रह गया ।सिंघिया अंचल में अभी भी बिचौलिया दलाल लोगो का जमावड़ा लगा रहता है ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment