* समस्तीपुर के लाल अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को कोलकाता में डॉ० कलम यूथ लाइफटाइम अचीवमेंट ऑफ़ इंडिया *अवार्ड* *2024 से नवाजा* *गया* ।
समस्तीपुर प्रखंड के दूधपुरा निवासी अधिवक्ता संजय कुमार बबलू संस्थापक सचिव प्रगति आदर्श सेवा केंद्र को कोलकाता में आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 6.0 में *डॉ. कलाम लाइफटाइम अचीवर अवॉर्ड* 2024 से नवाजा गया । यह सम्मान उन्हें 27-28 जुलाई को कोलकाता के यूथ सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक विदेशी एवं भारत के सभी राज्यों से सैकड़ों की संख्या में डेलीगेट्स शामिल हुए थे। अधिवक्ता संजय कुमार बबलू इससे पूर्व भी नेपाल भूटान बांग्लादेश सहित देश के कई राज्यों में हजारों सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं| मात्र 15 बरस की आयु से रक्तदान करके समाज सेवा का संकल्प लेने वाले संजय ने कई प्रदेशों में जाकर राष्ट्रीय एकता शिविर में अपनी सहभागिता निभाई है| जाति विहिन समाज की स्थापना के लिए 1500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा नौ महीने तक पूरे भारत में सद्भावना रेल यात्रा जैसे कई सामाजिक कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है|कोरोना काल में लगातार दलित बस्ती में शैक्षणिक जागरूकता अभियान चलाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण, रक्तदान, मानसिक रोगियों की सहायता, स्वच्छता हेतु जनजागरण, गर्मी में पशु- पक्षी को दाना पानी की व्यवस्था, स्लम बस्तियों में बच्चों को शिक्षा देना, पाठ्य एवं लेखन सामग्री भेंट करना, सड़क दुघर्टना में घायल मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध कराना, आर्थिक विपन्न लोगों को विधिक सहायता देना, समझौता से विवाद निपटारा सहित अन्य कार्यों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को सहायता मिलती रहती है। संजय ने बताया कि उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय समारोह में शामिल हो पाने का मौका मिलना उनके लिए गर्व की बात है। यह अवार्ड उन्हें पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर प्रदान किया गया, जिसके लिए उन्होंने ख्वाब फाउंडेशन के साइकिल गर्ल अपर्णा सिन्हा एवं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। संजय का यह सम्मान उनके समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय कार्यों की पहचान है। उनके प्रयासों से न केवल समस्तीपुर बिहार का नाम रौशन हुआ है, बल्कि उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक मिसाल कायम किया है| इनके अलावा समस्तीपुर जिले के रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला ट्री बॉय के रूप में चर्चित कन्हैया एवं द एलिट सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार समस्तीपुर को भी सम्मानित किया गया| समस्तीपुर जिले के बुद्धिजीवियों अधिवक्ताओं सामाजिक संगठन के पदाधिकारीयो सहित अन्य उनके सैकड़ों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।