कुशेश्वर स्थान में पासवान सुरक्षित नही कलयुगी शिक्षक ने मन भर दिया गाली थाना भी केस दर्ज नहीं किया
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के खलासीन ग्राम के उमेश पासवान समेत पूरे पासवान समाज को एक कलयुगी मंचले सरकारी स्कूल के शिक्षक जो सुघराईन पंचायत के जिरौना ग्राम के गंगा प्रसाद यादव है ने मनभर जाति सूचक बोलकर गाली गलौज किया है यहां तक की वह यह भी बोल दिया की 8वर्ष से लेकर18वर्ष तक के लड़की के साथ खूब रंग रैलिया मनाया है।
इस मामले को लेकर उमेश पासवान ने बताया की जब केश करने के लिए कुशेश्वर स्थान थाना में शिकायत करने पहुंचा तो डांट फटकार कर भगा दिया तथा केश भी दर्ज नहीं किया तब ईमेल से कुशेश्वर स्थान थाना ,तिलेकश्वर थाना ,बिरौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,दरभंगा एसएसपी ,आईजी दरभंगा, डीजीपी पटना से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है आश्चर्य की बात तो यह है की कुशेश्वर स्थान क्षेत्र केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान पूर्व कैबिनेट मंत्री का ननिहाल है और उन्ही के पार्टी का सांसद शांभवी चौधरी तथा कुशेश्वर स्थान के विधायक बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के चचेरे भाई अमन हजारी है फिर भी यहां के पासवान सुरक्षित नही है ।