Follow Us

प्राथमिक विद्यालय खवास टोल मे तिथी भोजन का आयोजन किया गया

 

प्राथमिक विद्यालय खवास टोल मे तिथी भोजन का आयोजन किया गया

प्राथमिक विद्यालय खवास टोल मे तिथी भोजन का आयोजन किया गया बच्चो के थाली में खीर कचौरी और सब्जी परोसा गया बच्चो ने बड़ी खुशी के साथ भोजन किया मौके पर उपस्थित प्रखण्ड मध्यान भोजन साधन सेवी लालबाबू दास ने बताए इस तरह के भोजन की आयोजन से बच्चो को विद्यालय आने की रुच्ची बढ़ती है वही सहायक शिक्षक अजीत कुमार राय ने बताए की इस तरह का आयोजन करने से बच्चो को विद्यालय के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है मौके पर उपस्थित MDM बीआर पी लालबाबु दास प्रधानाध्यापक कुमार गौरव सहायक शिक्षक अजीत कुमार राय राकेश कुमार सिंह रामुतीम महतो देवानंद मिश्र पवन कुमारी राजीव रजक वही ग्रामीण अभिभावक योगेंद्र महतो लक्ष्मी महतो चंद्रावली महतो मदन महतो आदि लोगो ने बताए ये बहुत अच्छा पहल है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment