Search
Close this search box.

मध्य विद्यालय लगमा उतर में क्षमता फाउंडेशन द्वारा की गई उत्सव कार्यक्रम से बच्चे गदगद हुआ

मध्य विद्यालय लगमा उतर में क्षमता फाउंडेशन द्वारा की गई उत्सव कार्यक्रम से बच्चे गदगद हुआ

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लगमा उतर में आज शनिवार के दिन क्षमता फाउंडेशन और लर्निंग फेस्टीभल के तहत आयोजित उत्सव कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया है जो काफी सराहनीय मनमोहक रहा है इस कार्यकम के तहत स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया है म्यूजिक स्टूडियो, मीडिया स्टूडियो, पेंटिंग स्टूडियो ,नाटक स्टूडियो और बोर्ड गेम स्टूडियो के तहत छात्र छात्राओं को प्रेक्टिकल कराकर सिखाया गया है । म्यूजिक स्टूडियो में निशा कुमारी मीडिया स्टूडियो में पुष्पा कुमारी पेंटिंग में स्वीटी कुमारी नाटक में साक्षी कुमारी और गेम में सबनम कुमारी ने बच्चो को शिखाकर प्रोत्साहित करने का काम की है मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुमित कुमार ,आशुतोष कुमार उर्फ रंजय कुमार सिंह ,रामू पासवान ,नवीन कुमार ,मनीष कुमार ,पंकज कुमार सिंह, बी आर पी गुरुसेवक पासवान के अलावे अन्य कई शिक्षक बच्चो के अविभावक लोग उपस्थित थे बताते चले की इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाने से प्रखंड स्तर पर लोगो ने बहुत प्रशंसा किए वही छात्र छात्रा भी बहुत उत्साहित हुए साथ ही बच्चो के माता पिता भी खुशी व्यक्त किया है अंत में भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया

pnews
Author: pnews

Leave a Comment