Follow Us

पापी शिक्षक पर अब चला कानून का डंडा कभी भी हो सकते गिरफ्तार

पापी शिक्षक पर अब चला कानून का डंडा कभी भी हो सकते गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नरकटिया के प्रधाना ध्यापक गंगा प्रसाद यादव जो तिलकेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के जिरौना ग्राम के निवासी है ने खलासिन ग्राम के उमेश पासवान को जाति सूचक बोलकर गाली गलौज कर पूरे पासवान समाज को गाली गलौज दिया इसके अलावे वे छोटी छोटी बच्ची के बारे में भी गंदी गंदी बाते बोलकर अपने आपको साबित कर दिया कुकीरित करने का ।जो ऑडियो उसका सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा तो एक तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वर स्थान पूर्वी ने उक्त ऑडियो को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच करवाएं तो जांच में मामला सही पाया गया उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत नियोजन ईकाई महिसठ को निर्देश दिए है की उक्त शिक्षक के विरुद्ध अनुसासनिक कारवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचित करे वही कुशेश्वर स्थान के थाना अध्यक्ष ने भी उमेश पासवान द्वारा की गई लिखित शिकायत पर केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है अब कलयुगी गुरु जी को पुलिस कभी भी गिरफ्तारी कर सकते है ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment