Search
Close this search box.

सिंघिया प्रखंड के पासवान जाति के लोगो ने कलयुगी शिक्षक के विरोध में पुतला दहन किया

सिंघिया प्रखंड के पासवान जाति के लोगो ने कलयुगी शिक्षक के विरोध में पुतला दहन किया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के पासवान जाति के लोगो ने आज आक्रोशित होकर कलयुगी शिक्षक गंगा प्रसाद यादव का पुतला बनाकर जूते का माला पहनाकर पुतला दहन किया है साथ ही उक्त आरोपी शिक्षक को गिरफ्तारी करने और फांसी की सजा दिए जाने का मांग करते हुए बोला की पुलिस गिरफ्तारी करने में लापरवाही बरत रही है सो वृहद रूप से जन आंदोलन सड़क जाम किया जाएगा ।बताते चले की उक्त आरोपी शिक्षक दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नरकटिया के है जो पासवान जाति समुदाय को भद्दी भद्दी गाली दिया और 8वर्ष से 18वर्ष तक के बच्ची के साथ रंग रैलियां मनाने का बात बोल रहा जिसका ऑडियो वायरल हुआ था

pnews
Author: pnews

Leave a Comment