Search
Close this search box.

छात्र छात्राओं में शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक क्षमता का विकास

‘छात्र छात्राओं में शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक क्षमता का विकास

छात्र छात्राओं में शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक क्षमता का विकास pp उनके कैरियर निर्माण के लिए परमावश्यक है ।इस संदर्भ में विद्या भारती का प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय है।’ यह उद्गार बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ तरुण कुमार ने सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा में आयोजित 35वां क्षेत्रीय वालीबॉल और कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किया। लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता भैया बहनों को संबोधित करते हुए अपनी दिनचर्या में अध्ययन के अतिरिक्त खेलकूद को महत्वपूर्ण बताते हुए अनिवार्य रूप से शामिल करने का आग्रह किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपेंद्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष भाजपा समस्तीपुर ने भारत के नौनिहालों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। विद्यालय के अध्यक्ष सह आयोजन संयोजक बिनोद कुमार ने अध्यक्षीय उद्बोधन में खेलकूद को वर्तमान समय में स्वस्थ जीवन शैली का आधार मानकर इसे अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। वंदना के पश्चात प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने अतिथि परिचय तथा बेगूसराय विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र, पाग,श्रीफल और पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। मंच संचालन मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ औेर धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय खेल प्रमुख फणीश्वरनाथ ने किया। संगीताचार्य तान्या दास के निर्देशन में छात्र छात्राओं श्रुति सुमन, श्रेया कुमारी,अनुष्का भारती,सृष्टि भारती,शाम्भवी भारती,शबनम, स्वाति,सोनी ,शिवानी,अनुष्का आनंद ,ज्ञानेंद्र माधव, अनिश कुमार, आदर्श, प्रिंस राज,ॠतिक, खुशी,सोनम,मोनिका ,अभिषेक, ऋतुराज आदि ने गीत और भावनृत्य से समां बांधा। मौके पर आचार्य अशोक कुमार, रिद्धि पांडेय, ललित कुमार झा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य तत्पर रहे। बताते चलें कि दो दिवसीय इस आयोजन में बिहार और झारखंड में स्थित विद्या भारती के विभिन्न विद्यालयों के साढ़े तीन सौ छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment