Search
Close this search box.

जय बाबा झमनेश्वर नाथ महादेव स्थान सालेपुर में नवाह यज्ञ प्रारंभ

जय बाबा झमनेश्वर नाथ महादेव स्थान सालेपुर में नवाह यज्ञ प्रारंभ किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित सालेपुर ग्राम में शिव मंदिर जय बाबा झमनेश्वर नाथ महादेव स्थान में आज शुक्रवार को नवाह यज्ञ प्रारंभ किया गया है नवाह यज्ञ प्रारंभ होने से पहले लगभग 500कुंवारी कन्या के द्वारा सिबैया घाट में करेह नदी से जल भड़कर कलश शोभा यात्रा निकाली गई है मौके पर पूरे सालेपुर मूसेपुर के ग्रामीण लोग पूजा करने वाले श्रद्धालु लोग भी उपस्थित थे वही पंचायत के पूर्व मुखिया ललित किशोर भारती वर्तमान मुखिया अशोक पासवान , उप मुखिया अमरजीत यादव ,सरपंच जगदीश चौपाल ,पंचायत समिति सदस्य के पति अशोक मुखिया ग्रामीण चौकीदार लक्ष्मी पासवान के अलावे अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।बताया गया की पूरे ग्रामीण लोगो ने सहयोग से यह नवाह प्रारंभ किया गया है जिसका विषर्जन 19अगस्त को किया जाएगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment