पीएचसी सिंघिया मेफालेरिया दिवस मनाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में आज प्रखंड उप प्रमुख रिंकू सिंह की अध्यक्षता में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर एम एम अंसारी के द्वारा फैलरिया के टेबलेट खिलाकर फलेरिया दिवस मनाया गया है मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी हेल्थ मैनेजर समेत कई लोगो ने उक्त टेबलेट खाए है फाईलेरिया कार्यक्रम मे dec, ivermectin एवं albendazole की गोली खिलाकर अभिया न की शुरूआत गयी l समय पर Moic,ICDS Ls,Bhm, Bcm एवं अन्य कर्मी भी मौजूद थे उन्होंने फलेरियां मुक्त करने के लिय आम लोगो से भी उक्त दवा खाने के लिय अपील किए है
Author: pnews
Post Views: 385