सिंघिया के प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास लगाने के लिय बीडीओ को दिया गया आवेदन
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू के विरुद्ध अविश्वास लगाने के लिए सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन को समिति सदस्यो ने आवेदन देकर विशेष बैठक कर गुप्त मतदान करने की मांग किया है दिए गए आवेदन में पंचायत समिति सदस्य रिंकू कुमार सिंह सिंहेश्वर यादव अनिल कुमार पासवान त्रिपुरारी नाथ झा रूपा कुमारी जय प्रकाश पासवान चंद्र रेखा देवी रजनी सीता देवी समेत 10सदस्य सामिल है
Author: pnews
Post Views: 714