Search
Close this search box.

सिंघिया नगर पंचायत में मंदिर के बगल में कचरा का ढेर लगा दिया गया है

सिंघिया नगर पंचायत में मंदिर के बगल में कचरा का ढेर लगा दिया गया है

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया के वार्ड 10में राम जानकी के नवलखा मंदिर है फिर भी उस मंदिर के बगल में कचरा का ढेर लगा दिया गया है यह कचरा और कोई नही लगाया है बताया गया की नजर पंचायत की ओर से बाजार से उठाकर यहां मंदिर के बगल में जमा कर दिया गया है जबकि इस मंदिर के बगल में सरकारी विद्यालय भी है और इस सड़क मार्ग से छोटे छोटे बच्चे लोग आता है जिससे निकल रहे बदबू से संक्रमण फैलने से इंकार नही किया जा रहा है बताते चले की नजर पंचायत को एक वर्ष पूर्व कार्य रूप क्रियाशील होने के बाबजूद कचरा को रख रखाव के लिए किसी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है यत्र तत्र ही सड़क किनारे ढेर लगा दिया जाता है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment