Search
Close this search box.

सिंघिया में एक अनजान साधु ने चमत्कारी जर्जर मंदिर मंदिर की सूरत बदल दिया है

सिंघिया में एक अनजान साधु ने चमत्कारी जर्जर मंदिर मंदिर की सूरत बदल दिया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया में लगभग 300वर्ष पुराने राम जानकी नवलखा जर्जर चमत्कारी मंदिर को बाहर से आए एक अनजान सन्यासी साधु बाबा ने जीर्णोधार कर सूरत बदल दिया है उन्होंने बताया की जब बजरंग बली का पूजा करने पहुंचा तो भगवान की शक्ति ने इस मंदिर तक खींचकर ले आया है लगभग300वर्ष पुराना यह मंदिर है । 35 से40वर्ष पूर्व इस मंदिर में स्थापित भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता का पूजा पाठ बंद हो गया था और मंदिर चारो तरफ जंगल से घिर गया मंदिर में रखे सभी मूर्ति भी छतिग्रस्त हो चुका था उन सबको भी सन्यासी बाबा ने मरामर्ती कर श्रृंगार कर सजा दिए है जिसे अब दर्शन करने पर वहा से हटने का मन नही करता है ।बाबा ने एक आश्चर्य जनक बाते बताया की यहां के लोगो ने जबसे भगवान का पूजा पाठ बंद कर भगवान को तकलीफ देना शुरू किया तब से यहां के लोगो को भी तकलीफ होने लगा था जैसे की कई लोगो ने घर में औलाद नहीं होना अकाल मृत्यु होना बराबर बीमार पड़ना बच्चे का संगत खराब होना नसा का आदि हो जाना समेत कई प्रकार की परेशानी होने लगा था अब मंदिर का जीर्णोधार कर पूजा किए जाने पर लोगो का आस्था पुनः जगने लगा है तथा श्रद्धालु लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे है स्थानीय लोगो ने भी साधु बाबा सिद्धार्थ के द्वारा कही बातो का पुष्टि किया है ।श्रद्धालु लोगो ने बताया की जब से ये बाबा आकर पूजा पाठ शुरू किए तब से विषैला जानवर सब भी गायब हो गया है जबकि पूर्व में बहुत बड़े बड़े विषैला सर्प रहता था

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment