Search
Close this search box.

शादीशुदा महिला का जीजा समेत 3 लोगों से था अफेयर

शादीशुदा महिला का जीजा समेत 3 लोगों से था अफेयर

 

कहते हैं कि प्यार कई बार सनकपन बन जाए तो अच्छे-अच्छों को अपराध की ओर धकेल सकता है. ऐसी ही एक शादीशुदा महिला ने प्यार पाने के लिए अपने पति को इग्नोर करके जीजा के साथ अफेयर किया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो जीजा के साथ ही एक और पुरुष को दोस्त बनाया. फिर तीसरे से अफेयर चलाया. मजे की बात थी कि वह तीनों से बिना किसी दिक्कत के एक ही वक्त में प्रेम में थी. इसके बाद हुआ एक कत्ल और वह महिला अपने जीजा समेत पहुंच गई हवालात के अंदर. क्या है यह कहानी, आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

 

नहर, पोखर, सुनसान इलाके में फेंक दिए गए, जिससे पुलिस कभी भी शव की शिनाख्त न कर सके. इसके बाद आरोपी कार में बैठकर वापस अपने घर आए गए.

करीब एक हफ्ते की मशक्कत के बाद खुला केस

करीब एक हफ्ते की मशक्कत के बाद जब पुलिस ने केस का खुलासा किया तो सब हैरान रह गए. डीसीपी सिटी गाजियाबाद राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी पवन समेत अंजलि और वंश को अरेस्ट कर लिया गया है. जबकि जीते, दीपांशु, अक्षय, अंकुर, अंकित और मनोज अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment