Search
Close this search box.

डसने के बाद 18 घंटे बाद तक शरीर से चिपका रहा सांप

डसने के बाद 18 घंटे बाद तक शरीर से चिपका रहा सांप

 

बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने जब दाह संस्कार के लिए उसकी लाश श्मशान घाट ले गए, तो उसके शरीर से सांप निकला. युवक को काटने के बाद करीब 18 घंटे तक सांप उसके शरीर में ही छिपा रहा. रामबालक यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार यादव (41) शाम को गाय को खाना देने के लिए हरा चारा उठा रहा था. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया. आशंका जताई जा रही है कि धर्मवीर को डसने के बाद सांप उसके पेंट के अंदर जाकर फंस गया होगा. पोस्टमॉर्टम के दौरान उसका पैंट नहीं उतारा गया. वहीं, श्मशान में दाह संस्कार के दौरान कपड़ा खोलने पर सांप बाहर निकला
सांप काटने की सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल की जगह झाड़-फूंक कराने के लिए भगवती स्थान लेकर पहुंच गए. भगवती स्थान में जब धर्मवीर की हालत बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों के सहयोग से परिजन उसे दलसिंहसराय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. इसबीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस दौरान भी किसी को उसके शरीर में लिपटा सांप नहीं दिखा
मौत के अगले दिन करीब 18 घंटा बाद शाम को शव लेकर परिजन और ग्रामीण दाह संस्कार के लिए सिमरिया गंगा घाट पहुंचे. वहां जब शव को चिता पर लिटाया गया, तो लोगों ने देखा एक सांप उसके शरीर से बाहर निकल रहा है. यह रसेल वाइपर प्रजाति का था. लोग हैरान रह गए. हालांकि लोगों ने उसे वहीं पर मार डाला. रसेल वाइपर सांप अत्यधिक जहरीला होता है. यह मांसपेशी के ऊत्तक को नुकसान पहुंचाता है. यह सांप काटने के लगभग 3 घंटे तक आदमी जीवित रह सकता है. अगर समय पर इलाज मिल जाए तो जान बच सकता है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment