Search
Close this search box.

नीतीश सरकार ने एक DM को आनन-फानन में दी स्वैच्छिक सेवानिवृति

नीतीश सरकार ने एक DM को आनन-फानन में दी स्वैच्छिक सेवानिवृति

 

लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है. सरकार ने आईएएस अधिकारी के स्वैच्छिक सेवानिवृति के आवेदन को स्वीकर कर लिया. लखीसराय जिलाधिकारी ने 25 अगस्त को आवेदन दिया और नीतीश सरकार ने अगले ही दिन उनके उक्त आवेदन को स्वीकार कर 1 सितंबर 2024 के प्रभाव से उन्हें सेवानिवृति दी है. बिहार सरकार ने इनके मामले में उस नियम को शिथिल कर दिया है, जिसमें कम से कम तीन माह पूर्व आवेदन देने की व्यवस्था है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आज 26 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई है.
जानकारी के अनुसार रजनीकांत जिन्होंने लखीसराय जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है, उन्हें किसी महत्वपूर्ण जिम्मा दिया जायेगा. किसी महत्वपूर्ण आयोग का अध्यक्ष या सदस्य बनाए जाने की खबर है. सरकार ने पहले भी कई आईएएस अधिकारियों को आनन-फानन में स्वैच्छिक सेवानिवृति देकर महत्वपूर्ण जगहों पर बिठाया है.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment