भोजपुरी गाने के डांस पर जोश में होश खो बैठा युवक ने हथियार लहराते हुए कर रहा डांस
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा भोजपुरी गीत पर डांस करते हुए जोश में होश खो गया तथा हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है वह भी बड़े ही निर्भीक और निडर होकर इस प्रकार हथियार लहराने से स्पष्ट दिख रहा है की इन लोगो को स्थानीय पुलिस प्रशासन से भय डर समाप्त हो चुका है ।यह वायरल वीडियो कई सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।हालांकि यह वायरल वीडियो किसका है जिसका नाम पता का सत्यापन पी न्यूज नही कर रहा है ।
Author: pnews
Post Views: 366