Follow Us

रोसड़ा विधायक को सुगंधित फूल से सम्मानित के साथ विरोध भी करने लगा ग्रामीण लोग

रोसड़ा विधायक को सुगंधित फूल से सम्मानित के साथ विरोध भी करने लगा ग्रामीण लोग

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा के स्थानीय विधायक बिरेंद्र पासवान को जनता ने सुगंधित फूलों से सम्मानित करने के साथ साथ विकाश के मामले काम नहीं किए जाने पर कांटे भरी चुभने वाली बाते बोलने लगा जिससे विधायक असमंजस में पड़ गया और कुछ कह कर कन्नी काटने लगे।मामला सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिबैया ग्राम का है जहा के लोगो ने रास्ते के जमीन को अतिक्रमण किए जाने का विरोध कर अतिक्रमण मुक्त कर सड़क निर्माण की मांग किया था उनलोगो ने कहा की पदाधिकारी से लेकर स्थानीय नेता विधायक जी को भी आवेदन दिया था परंतु वे भी इस सरकारी सड़क को निर्माण करवाने के लिए ध्यान नही दिए जिस कारण आज लोगो ने फूल से सम्मानित कर खरी खोंटी भी सुनाने लगा विधायक जी असमंजस में पड़ कर कुछ कुछ बोल कर निकल गए

pnews
Author: pnews

Leave a Comment