रोसड़ा विधायक को सुगंधित फूल से सम्मानित के साथ विरोध भी करने लगा ग्रामीण लोग
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा के स्थानीय विधायक बिरेंद्र पासवान को जनता ने सुगंधित फूलों से सम्मानित करने के साथ साथ विकाश के मामले काम नहीं किए जाने पर कांटे भरी चुभने वाली बाते बोलने लगा जिससे विधायक असमंजस में पड़ गया और कुछ कह कर कन्नी काटने लगे।मामला सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिबैया ग्राम का है जहा के लोगो ने रास्ते के जमीन को अतिक्रमण किए जाने का विरोध कर अतिक्रमण मुक्त कर सड़क निर्माण की मांग किया था उनलोगो ने कहा की पदाधिकारी से लेकर स्थानीय नेता विधायक जी को भी आवेदन दिया था परंतु वे भी इस सरकारी सड़क को निर्माण करवाने के लिए ध्यान नही दिए जिस कारण आज लोगो ने फूल से सम्मानित कर खरी खोंटी भी सुनाने लगा विधायक जी असमंजस में पड़ कर कुछ कुछ बोल कर निकल गए