बिहार स्टूडेंट क्रेडीट कार्ड का जागरुकता कार्यक्रम का हुआ बैठक।
बिथान – बिथान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सभागार में अल फारूक ट्रस्ट संस्थान मुजफ्फरपुर के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जागरुकता कार्यक्रम का अयोजन संस्थान के अध्यक्ष मोo फारूक अहमद एवम् एफ पी ओ के चेयरमेन संजय कुमार सी ई ओ दिलीप कुमार एवम् मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक खुर्शीद रहमानी केसंयुक्त अध्यक्ष्ता में किया गया। किसका संचालन पूर्व बी आर पी गुनानंद प्रसाद ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि अच्छे से अच्छे कॉलेज में नामांकन दाखिल कराने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे बिहार राज्य को देश कि शिक्षा जगत में उच्चतम स्थान दिलाने में हमारा प्रयास सहायक सिद्ध हो सके । एफ पी ओ के सी ई ओ दिलीप कुमार ने बताया कि शिक्षा मुक्ति का हथियार है। आज के युग में तकनीकी शिक्षा की बहुत जरूरत है। गुणानंद प्रसाद ने बताया कि हम डिजिटल युग में रह रहें हैं। गत वर्ष में भी बिथान के सभी पंचायतों में कैंप के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रसार प्रचार किया गया था। अभी के समय में जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहेंगे ले सकते है। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रतिनिधी मोo गफ्फार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित एच एम संतोष कुमार , शिक्षक बाल विजय कुमार, मुकेश कुमार, आलोक कुमार सूरज कुमार दिलीप मंडल सादिर आलम इत्यादि।