उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिबैया मकतब में लर्निंग फेस्टेवल के समापन के साथ साथ शिक्षक दिवस मनाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित उ . मध्य विद्यालय सिवैया मकतब में 06 दिवसीय लर्निंग फेस्टेवल के समापन अवसर पर विभिन्न प्रकार के लर्निंग टिप्स यथा पेंटिंग, नाटक, म्यूजिक, मिडिया, कठपुतली एवं बोर्ड गेम स्टुडियो के माध्यम से छात्रों को सिखाऐं गए विधाओं की प्रस्तुति की गई।साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक छोटे बैठा के द्वारा सभी सम्मानित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
Author: pnews
Post Views: 253