Follow Us

पल्स पोलियों को लेकर सिंघिया में टाक्स फोर्स की बैठक किया गया 

पल्स पोलियों को लेकर सिंघिया में टाक्स फोर्स की बैठक किया गया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता मे आगामी 22 सितंबर से होने वाली पल्स पोलियो कार्य क्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक की गयी l इस कार्यक्रम मे 0-5 वर्ष के कुल बच्चे 34000 को कुल 105 टीम के द्वारा घर घर जाकर पोलियो ड्रॉप की दो बुँद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है l इसके अतिरिक्त 5 मोबाइल एवं ट्रांजिट टीम भी आने जाने वाले एवं ईंट भट्ठा, बाजार, बांध पर मिलने वाले 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगी l उक्त बैठक मे नियमित टीका करण अंतर्गत MR1 तथा MR2 का लक्ष्य का 95% की उपलब्धि हेतु विशेष रूप से चर्चा की गयी l इस बैठक मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी, CDPO, LS, शिक्षा विभाग से प्रति निधि, Who के प्रति निधि एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार प्रसून भी उपस्थित थे

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment